काल सर्प योग पूजा मुहूर्त और शुभ दिन

क्या है काल सर्प दोष ?

काल सर्प दोष जातक के ग्रहो की एक विचित्र स्थिति है जिससे जातक के जीवन में कई दुष्परिणाम दिखते है |

किसी की कुंडली पर यह दोष तब प्रकट होता है जब सातों ग्रह राहु और केतु के बीच में फंस जाते है | ग्रहों की राहु और केतु के बीच स्थिति अलग अलग हो सकती है और यह स्थिति की काल सर्प दोष के प्रकार और सघनता निर्धारित करती है | काल सर्प दोष इस स्थिति यों के हिसाब से १२ प्रकार का हो सकता है |

इस दोष के जातक को चाहिए की वह काल सर्प पूजा का आयोजन किसी शुभ काल सर्प योग पूजा मुहूर्त पर करे | आइये जानते है इस वर्ष की तिथियों के बारे में जिस दिन यह पूजा करना शुभ होगा |

क्यों करें काल सर्प पूजा

कई जातक अपनी कुंडली में काल सर्प दोष का ज्ञान होने के बाद भी उस पर ध्यान नहीं देते | यह उपेक्षा जातक के जीवन में कई शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक कष्ट लेकर लाती है | इसलिए जातक को चाहिए कि वह अपनी कुंडली में काल सर्प दोष ज्ञात होने के तुरंत बाद इस पूजा का आयोजन करे और अपने जीवन में इस दोष से उत्पन्न सभी दोषो को समाप्त करे |

त्र्यंबकेश्वर में काल सर्प पूजा बुक करे| सम्पर्क +91 7720000702

त्र्यंबकेश्वर में काल सर्प पूजा

यह माना जाता है कि काल सर्प योग निवारण हेतु जातक को त्र्यंबकेश्वर मंदिर में काल सर्प पूजा करवानी चाहिए | इस स्थान पर पूजा करने से जातक इस दोष से मुक्ति पा सकता है | हालांकि त्र्यंबकेश्वर में काल सर्प दोष पूजा के विशेष लाभ है परन्तु इस पूजा को शुभ दिन या काल सर्प योग पूजा मुहूर्त पर करने का अलग महत्व है |

हर वर्ष के लिए सुबह तिथियां जारी की जाती है | जातक अपनी कुंडली के अनुसार अपने पंडित जी की परामर्श पर पूजा का काल सर्प योग पूजा मुहूर्त चुन चकता है |

तिथि आपके दैनिक कार्यकलापों तथा कुंडली के अनुसार चुनी जाती है | आपकी कुंडली में हुए काल सर्प दोष का प्रकार जानना , उसके अनुसार तिथि एवं काल सर्प योग पूजा मुहूर्त जानना, पूजा हेतु निर्देशित करना, ये सभी कार्य किसी विद्वान पंडित द्वारा ही करवाने चाहिए ताकि आपके ग्रहो की पूजा के पश्चात आपको वांछित लाभ प्राप्त हो सकें |

हम आपको पंडित रवि शंकर जी से यह जानकारी निशुल्क लेने की सलाह देते है |

त्र्यंबकेश्वर में काल सर्प पूजा के लिए तिथियां

जातक कृपया ध्यान दें जैसा की हमने पहले भी बताया की आप निम्नलिखित तिथियों में कोई भी तिथि नहीं चुन सकते आपको तिथि आपके पंडित जी ही बताएँगे | अब हम आपको इस वर्ष २०२० के लिए इस पूजा की तिथियों के बारे में बताएँगे |

माह जनवरी वर्ष 2024 काल सर्प दोष पूजा के मुहूर्त

1, 3, 5, 7, 9, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 26, 28 and 30

माह फरवरी वर्ष 2024 काल सर्प दोष पूजा के मुहूर्त

1, 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 23, 24, 26 and 28

माह मार्च वर्ष 2024 काल सर्प दोष पूजा के मुहूर्त

1, 3, 5, 7, 8, 10, 12, 15, 16, 17, 19, 21 and 23

माह अप्रैल वर्ष 2024 काल सर्प दोष पूजा के मुहूर्त

1 , 2 , 4 , 5 , 6 , 8 , 10 , 11 , 12 , 14 , 18 , 19 , 20 , 22 , 25 , 26 , 28 and 30

माह मई वर्ष 2024 काल सर्प दोष पूजा के मुहूर्त

1 , 3 , 5 , 7 , 9 , 10 , 11 , 14 , 16 , 17 , 18 , 20 , 22 , 24 , 25 , 27 , 29 , 30 and 31

माह जून वर्ष 2024 काल सर्प दोष पूजा के मुहूर्त

3 , 5 , 7 , 10 , 13 , 14 , 15 , 18 , 20 , 21 , 23 , 25 , 27 , 28 and 30

माह जुलाई वर्ष 2024 काल सर्प दोष पूजा के मुहूर्त

1 , 3 , 5 , 7 , 10 , 12 , 13 , 16 , 18 , 19 , 20 , 22 , 25 , 26 , 27 , 29 and 31

माह अगस्त वर्ष 2024 काल सर्प दोष पूजा के मुहूर्त

1 , 2 , 3 , 5 , 7 , 8 , 9 , 12 , 15 , 16 , 18 , 19 , 21 , 22 , 23 , 26 and 29

माह सितम्बर वर्ष 2024 काल सर्प दोष पूजा के मुहूर्त

1 , 3 , 6 , 7 , 10 , 12 , 13 , 15 , 17 , 19 , 20 , 21 , 24 , 26 , 27 and 29

माह अक्टूबर वर्ष 2024 काल सर्प दोष पूजा के मुहूर्त

2 , 4 , 7 , 10 , 11 , 12 , 14 , 16 , 18 , 20 , 23 , 24 , 25 , 28 and 30

माह नवंबर वर्ष 2024 काल सर्प दोष पूजा के मुहूर्त

1 , 5 , 7 , 8 , 9 , 12 , 14 , 15 , 16 , 19 , 21 , 22 , 25 , 27 , 29 and 30

माह दिसंबर वर्ष 2024 काल सर्प दोष पूजा के मुहूर्त

2 , 5 , 6 , 8 , 10 , 12 , 13 , 14 , 17 , 19 , 20 , 22 , 25 , 26 , 27 , 29 and 31

हमने आपको काल सर्प दोष से होने वाले भयंकर दुष्परिणामो के बारे में बताया | इन दुष्परिणामो से बचने के लिए जातक त्र्यंबकेश्वर में काल सर्प पूजा का तुरंत आयोजन करे और इस दिशा में पहला कदम उठाये और गुरु रवि शंकर जी से अपनी कुंडली दिखवा कर एक उचित तिथि का चुनाव कर सके |

त्र्यंबकेश्वर में काल सर्प पूजा बुक करे| सम्पर्क +91 7720000702

Ravi Shankar Guruji

वेद शास्त्र संपन्न आचार्य श्री रवि शंकर गुरुजी इनका परिवार 120 साल से त्रिम्बकेश्वर मे काल सर्प दोष निवारण केंद्र, त्रिम्बकेश्वर मंदिर के पीछे रहेते है| गुरुजी को २५ साल का अनुभव है| गुरुजी काल सर्प पूजा मे विशारद है, उन्होने २२००० से ज़्यादा काल सर्प की पूजाए की है और सभी यजमानोको १००% संतुष्टि दी है| सभी यजमान जो काल सर्प पूजा करके जाते है उन्हे तुरंत कुछ दीनो मे अच्छे रिज़ल्ट मिलने शुरू हो जाते है|
पूरे भारत मे सिर्फ़ त्रिम्बकेश्वर मे ही काल सर्प पूजा की जाती है क्योंकि त्रिम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग की असाधारण विशेषता है, जिसमें भगवान ब्रह्मा, भगवान विष्णु और भगवान रुद्र का प्रतीक है।

Sharing is caring!

1 thought on “काल सर्प योग पूजा मुहूर्त और शुभ दिन

  1. Mere ghsr me hamesha kalh hota hai mumy papa har bat pe ladte hai kisi ko kisi ki parwah nhi hai hsr time man mutav tanv rataha hai papa kuch b karne se gahr me nhi btate hai na puchte hai jo karte hai dusronke liye krte hai or bar bar dhokha khate hai fir b nhi smjhte hai main koi b kam karti hu uska name kisi or ko milta hai mai Kittna baccha ya sahi karu sbko glt lgta hai mera swabhav bahut gussa karne wala or kathor kharb bolne wali ho gei hai koei b exam mera claer nhi hota hai

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

Call Ravi Guruji 7720000702