घातक कालसर्प दोष उपाय और प्रभाव

जानिए घातक कालसर्प दोष उपाय और प्रभाव

घातक कालसर्प दोष

जब जातक की कुंडली में राहु दशम घर में और केतु चौथे स्थान में उपस्थित हो एवं बाकी सारे ग्रह इनके बीच में ही हो तो इस प्रकार का कालसर्प घातक कालसर्प दोष होता है।

घातक काल सर्प दोष प्रभाव

आइये इस दोष से होने वाले कुछ प्रमुख दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी हासिल करते है |

  • इस दोष में जातक को कई कानूनी अड़चने आती है | इनको कोर्ट कचहरी के कई चक्कर काटने पड़ सकते है और ये कानूनी अड़चने जातक के जीवन में समय बर्बाद करती है | इन्हे रोजगार में समस्याएं आती है |
  • इन जातकों के लिए आजीविका जुटाने में कई अड़चने आती हैं |
  • जातक की नौकरी या व्यवसाय में स्थायित्व की कमी रहती है |
  • इन जातकों के अपनी माता के साथ काम उम्र में ही सम्बन्ध ख़राब होने की सम्भावना रहती है | कई बार ऐसे जातकों की माता का देहांत उनके जन्म समय या उनकी बाल्यावस्था में हो जाता है जिससे कि ऐसे जातक मातृ प्रेम से वंचित रह सकते है |
  • ये जातक अनिद्रा से पीड़ित रहते है और इससे इनके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है|

Read Ghatak Kaal Sarp Dosh Remedies and Effects in English. Click Here

घातक कालसर्प योग के उपाय

जातक इस दोष के दुष्प्रभावों से बचने के लिए निम्न कालसर्प दोष के उपाय कर सकते है |

  • जातक को नियमित रूप से भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए, और यथासंभव ॐ नमः शिवाय का जाप करना चाहिए |
  • राहु मन्त्र का जप करना चाहिए |
  • अमावस्या का व्रत रखें |

इस दोष के जातक क्या न करें

अब जानते है घातक काल सर्प दोष के जातकों को किन चीजों से परहेज करना चाहिए |

  • जातक को किसी भी परिस्थिति में अपना धीरज नहीं खोना चाहिए |
  • जातक अपने मन में नौकरी या व्यवसाय के लिए अस्थिरता न रखे |

इस दोष का निवारण

घातक काल सर्प दोष के उपायों में एक ऐसा भी उपाय है जो इस दोष का जड़ से ख़त्म कर सकता है और जातक के जीवन में हर्षोउल्लास ला सकता है | यह उपाय है कालसर्प दोष पूजा | इस पूजा के बारे में हमने अपनी वेबसाइट पर ढेरों लेख लिखे है और आप उनसे जानकारी ले सकते है | यह पूजा मुख्यतः महाराष्ट्र राज्य के नासिक शहर के समीप स्थित त्र्यंबक नामक कस्बे में त्र्यंबकेश्वर मंदिर में की जाती है | आप इसके लिए इस पूजा के पंडित श्री रविशंकर जी को अपनी कुंडली भेजकर अपनी कुंडली के अनुसार पूजा के बारे में जानकारी निशुल्क पा सकते है | इस महान ज्योतिर्लिंग में पूजा करने पश्चात कई जातक अपने जीवन से काल सर्प दोष का निवारण कर चुके है और आज भी पंडित जी का शुक्रिया करना नहीं भूलते है | यदि आप भी ऐसे ही परिणाम चाहते है तो अभी पंडित जी से संपर्क करें |

त्र्यंबकेश्वर में काल सर्प पूजा बुक करे| सम्पर्क +91 7720000702

14 responses to “घातक कालसर्प दोष उपाय और प्रभाव”

  1. गुरु जी प्रणाम, मेरे बच्चे का जन्म 01 फरवरी 1997 जन्म समय- 5:12 a.m जन्म स्थान -आगरा उत्तर प्रदेश । क्या बच्चे की कुंडली में कोई दोष है दोष है तो उपाय बताये।

    • आपकी कुंडली में काल सर्प दोष है। निवारण के लिए त्रयंबकेश्वर में आकर काल सर्प की पूजा करवानी होगी। जिसमे २१०० खर्च आएगा सभी सामग्री सहित। संपर्क करे 7720000702.

  2. मेरे साले साहब का जन्म 4 जून 1990 सुबह 7:45 का राशि नाम रजत है गुरुजी क्या कुंडली मे कालसर्प योग है शादी में भी रुकावट आ रही है

    • आपकी कुंडली में काल सर्प दोष aur अर्क विवाह है । निवारण के लिए त्रिंबकेश्वर नाशिक आकार काल सर्प की aur अर्क विवाह पूजा करनी होगी। जिसने ३ घंटे का समय लगता है । इस पूजा में २१००/- कुल खर्च आता है सभी सामग्री और पंडित जी की दक्षिणा सहित। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 7720000702

  3. मेरा नाम रिधि सिंह है. जन्म तारीख 11-08-2005 , समय – 3:10 है. क्या कुंडली मे कोइ दोष है?

    • आपकी कुंडली में काल सर्प दोष है । निवारण के लिए त्रिंबकेश्वर नाशिक आकार काल सर्प की पूजा करनी होगी। जिसने ३ घंटे का समय लगता है । इस पूजा में २१००/- कुल खर्च आता है सभी सामग्री और पंडित जी की दक्षिणा सहित। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 7720000702

  4. आपकी कुंडली में काल सर्प दोष है । निवारण के लिए त्रिंबकेश्वर नाशिक आकार काल सर्प की पूजा करनी होगी। जिसने ३ घंटे का समय लगता है । इस पूजा में २१००/- कुल खर्च आता है सभी सामग्री और पंडित जी की दक्षिणा सहित। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 7720000702

    • आपको पितृ दोष और काल सर्प दोष की पूजा करनी चाहिए। निवारण के लिए त्रिंबकेश्वर नाशिक आकार काल सर्प और पितृ दोष की पूजा करनी होगी। जिसने ३ घंटे का समय लगता है । काल सर्प पूजा में २१००/- कुल खर्च आता है और पित्र दोष में २१००/- खर्च आता है सभी सामग्री और पंडित जी की दक्षिणा सहित। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 7720000702

  5. गुरू जी मेरा जन्म 15/06/1990 सुबह 4:55 हुआ है परेशान बहुत हूँ। उपाय बताये।

    • आपकी कुंडली में काल सर्प दोष है । निवारण के लिए त्रिंबकेश्वर नाशिक आकार काल सर्प की पूजा करनी होगी। जिसने ३ घंटे का समय लगता है । इस पूजा में २१००/- कुल खर्च आता है सभी सामग्री और पंडित जी की दक्षिणा सहित। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 7720000702

  6. आपकी कुंडली में काल सर्प दोष है । निवारण के लिए त्रिंबकेश्वर नाशिक आकार काल सर्प की पूजा करनी होगी। जिसने ३ घंटे का समय लगता है । इस पूजा में २१००/- कुल खर्च आता है सभी सामग्री और पंडित जी की दक्षिणा सहित। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 7720000702

  7. निवारण के लिए त्रिंबकेश्वर नाशिक आकार घातक काल सर्प की पूजा करनी होगी। जिसने ३ घंटे का समय लगता है । इस पूजा में २१००/- कुल खर्च आता है सभी सामग्री और पंडित जी की दक्षिणा सहित। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 7720000702

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts